(कहते हैं) ‘एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला देश की प्रधानमंत्री होगी !’- सांसद असदुद्दीन ओवैसी
यदि यह नहीं होने देना चाहते, तो भारत में हिन्दू राष्ट्र स्थापित करें !
नई दिल्ली – कदाचित मैं जीवित नही रहूंगा; लेकिन आप देखेंगे हिजाब पहनी महिला जिलाधिकारी, उद्योजक, तहसीलदार और एक दिन देश की प्रधानमंत्री होगी, ऐसा विधान एम.आई.एम. के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने किए । उन्होंने ट्वीट करते हुए इस विषय का उनका एक भाषण का वीडियो प्रसारित किया है ।
AIMIM MP Asaduddin Owaisi declared that a girl wearing hijab will become the prime minister of India.https://t.co/7Jkspsjndj
— Hindustan Times (@htTweets) February 13, 2022
इस वीडियो में ओवैसी ने मुसलमान लडकियों को आवाहन करते हुए आगे कहा कि, आपको देश के संविधान ने अधिकार दिया है । आप चादर ओढें अथवा हिजाब पहनें । न्यायालय के निर्णय ने यह अधिकार दिया है । यह हमारी पहचान है । डरे नहीं । हिजाब पहनें ।