सनातन के आश्रम के लिए ‘फोटोकॉपी मशीन’ क्रय करने के लिए सहायता कीजिए !

पाठकों, शुभचिंतकों और धर्मप्रेमियों से विनम्र अनुरोध !

     ‘सनातन संस्था हिन्दुओं को धर्मशिक्षित कर उन्हें साधना की ओर मोडने का महत्त्वपूर्ण कार्य कर रही है । सनातन के आश्रमों में समाज को हिन्दू धर्म के प्रति जागृत करने हेतु नियतकालिक प्रकाशित करना, ग्रंथों की निर्मिति करना, साथ ही दृश्यश्रव्य चक्रिकाएं (वीडियो सीडी) तैयार करना आदि सेवाएं संगणक की सहायता से की जाती हैं । इन सेवाओं के लिए A3 और A4 आकार की संगणकीय प्रतियां (जेरॉक्स) निकालनी पडती हैं । उसके लिए Canon प्रतिष्ठान द्वारा उत्पादित (मॉडल ‘Canon IR 2625’) इन दो ‘फोटोकॉपी मशिन्स’ की आवश्यकता है । एक यंत्र का मूल्य १,६०,००० रुपए है ।

     जो पाठक, शुभचिंतक और धर्मप्रेमी ये यंत्र खरीदने के लिए यथाशक्ति धन के रूप में अथवा नए ‘फोटोकॉपी मशिन्स’ खरीदकर सहायता करने के इच्छुक हैं, वे संपर्क करें ।

नाम एवं संपर्क क्रमांक

श्रीमती भाग्यश्री सावंत – 7058885610
संगणकीय पता : sanatan.sanstha2025@gmail.com
डाक पता : श्रीमती भाग्यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा.
पिन – ४०३४०१

     इसके लिए धनादेश देना हो, तो वह ‘सनातन संस्था’ इस नाम से दें ।’ – श्री. वीरेंद्र मराठे, व्यवस्थापकीय न्यासी, सनातन संस्था. (६.१.२०२२)