‘सुदर्शन टी.वी.’ के संपादक सुरेश चव्हाणके को सुरक्षा दें !
सुरेश चव्हाण के सहित ११ हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्या करने का धर्मांधों का षडयंत्र उजागर होने से राज्यसभा में भाजपा के सांसदों की मांग
|
नई दिल्ली – ‘सुदर्शन टी.वी.’ के संपादक सुरेश चव्हाणके को सुरक्षा प्रदान करें, ऐसी मांग भाजपा के सांसद कैलाश सोनी ने राज्यसभा में की । वे गुजरात के किशन बोलिया (भरवाड) की धर्मांधों द्वारा की हत्या के विषय में बोल रहे थे । किशन की हत्या करने के लिए मौलाना (इस्लामी विद्वान) शब्बीर ने आरोपियों के बारे में बताया था, साथ ही शब्बीर द्वारा अन्य ११ लोगों की हत्या करने की बात उजागर हुई है । इसमें सुरेश चव्हाणके सहित उत्तरप्रदेश के डासना स्थित मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद, बी.एस. पटेल, पंकज शर्मा, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ, महेंद्रपाल आर्य, राहुल शर्मा, राधेश्याम आचार्य, उपदेश राणा, उपासना आर्य और ‘रा’ के पूर्व अधिकारी आर.एस.एन. सिंह के नाम थे ।
राज्यसभा में गूंजी @SureshChavhanke जी की सुरक्षा की मांग… पाक आतंकियों ने दी है सुपारी@kailashsoninsp#NationWithSureshChavhanke
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) February 10, 2022
सोनी ने आगे कहा कि, मौलाना शब्बीर ने जांच में बताया कि, किशन की हत्या करने का उद्देश्य धार्मिक तनाव निर्माण कर देश में अराजकता निर्माण करना था । देश के ५ राज्यों में हो रहे चुनाव की पृष्ठभूमि पर अराजकता निर्माण करने का प्रयास था ।