अयोध्या के श्रीराम मंदीर मार्गपर स्थित चौक का लता मंगेशकर के नाम से नामकरण करेंगे ! – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषणा

कासगंज (अयोध्या) – लता मंगेशकर रामभक्त थीं। अत: जब अयोध्या मे भगवान श्रीराम के भव्य मंदीर का  निर्माण हो रहा है, तो साथ मे लतादीदी का भी स्मरण हों, ऐसा हमे लगता है। इस के लिए श्रीराम मंदीर की ओर जानेवाले जो प्रमुख मार्ग होंगे, उनमे से एक प्रमुख चौक का नामकरण भारतरत्न लता मंगेशकर के नामसे किया जाएगा, यह हमारी सरकार का संकल्प है, ऐसी घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक आम सभा मे की। इस समयपर उपस्थित प्रधानमंत्री मोदीजी ने भी इस घोषणा का स्वागत किया। ‘ लता मंगेशकर की स्मृती के उपलक्ष मे एक अकादमी बनाने का निर्णय हमने लिया है’, ऐसा भी योगी आदित्यनाथ ने कहा। प्रधानमंत्री मोदीजी ने उस समय कहा कि, रामभक्त लतादीदी ने प्रभु श्रीराम के कई भक्ती गीत अपने दैवी सुरों से अजरामर किए हैं। अत: श्रीराम मंदीर मार्गपर स्थित चौक का नामकरण लतादीदी के नामपर करने से एक अपूर्व संजोग होगा।