देहली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जिज्ञासुओं के लिए ‘ऑनलाइन’ प्रवचन का उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर
नई देहली – हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा गणतंत्र दिवस अर्थात २६ जनवरी के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान कीजिए !’ इस विषय पर विशेष ‘ऑनलाइन’ व्याख्यान का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में देहली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई जिज्ञासु उपस्थित थे । इस अवसर पर समिति के श्री. हरिकृष्ण शर्मा ने सरल भाषा में कार्यक्रम में जुडे जिज्ञासुओं को राष्ट्रध्वज के विषय में जानकारी दी । कार्यक्रम के अंत में जिज्ञासुओं की शंकाओं का निराकरण किया गया । कु. सिमरन सचदेवा ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया ।
‘लायन्स क्लब’ के कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज के विषय में उद्बोधन
२५ जनवरी को ‘लायन्स क्लब’ की ओर से एक ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर मनिंदर मन उपस्थित थे । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्रीमती मंजुला कपूर ने राष्ट्रध्वज का सम्मान करने के विषय में इस कार्यक्रम में जुडे लोगों का मार्गदर्शन किया । इस कार्यक्रम का कई सदस्यों ने लाभ उठाया । क्लब के प्रमुख ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की ।