‘भारत में हिन्दू राष्ट्रवाद यह चिंता का विषय है !’
भूतपूर्व उपराष्ट्रपति हमीद अन्सारी की अमेरिका में भारतविरोधी संगठन के कार्यक्रम में टीका-टिप्पणी
|
नई देहली – ‘भारत में हिन्दू राष्ट्रवाद, यह चिंता का विषय है । देश के लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित किया जा रहा है । राष्ट्रीयता के नाम पर लोगों में वाद निर्माण किया जा रहा है । विशेष रूप से एक धर्म के लोगों को भडकाया जा रहा है । असहिष्णुता को प्रोत्साहन दिया जा रहा है और देश में असुरक्षितता का वातावरण निर्माण किया जा रहा है’, ऐसे विधान भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति हमीद अन्सारी ने अमेरिका में ‘इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल’ के एक कार्यक्रम में भारत के गणतंत्र दिवस पर किए । जिस ‘इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल’ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था, उस संगठन पर भारत में दंगे घडवाने एवं पाक की गुप्तचर यंत्रणा आइएसआइ से संबंध होने का आरोप है ।