पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले ६ महिनों में २ सहस्र ४३९ महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं !
|
लाहोर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले ६ महिनों में २ सहस्र ४३९ महिलाओं के साथ बलात्कार किए गए और ९० लोगों की हत्याएं की गई हैं । पंजाब सूचना आयोग द्वारा दिए गए आंकडों से यह जानकारी सामने आई है । साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि ऐसी घटनाओं में १ प्रतिशत से भी अल्प अपराधियों को दंड मिलता है । पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के ब्योरे के अनुसार पाकिस्तान में बलात्कार की प्रतिदिन ११ घटनाएं होती हैं ।
छह महीने में ‘इज्जत’ के नाम पर 2,400 से ज्यादा महिलाओं का बलात्कारhttps://t.co/SwmyupExL9
— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) February 8, 2022
१. पिछले ६ महिनों में पंजाब प्रांत की राजधानी लाहोर में ही ४०० महिलाओं के साथ बलात्कार घटनाएं पंजीकृत की गईं, तो २ सहस्र ३०० से अधिक महिलाओं का अपहरण किया गया ।
२. वर्ष २०१५ से वर्ष २०२१ इन ६ वर्ष की समयावधि में पुलिस विभाग में बलात्कार और अपहरण के २२ सहस्र प्रकरण पंजीकृत किए गए । इन २२ सहस्र प्रकरणों में से केवल ७७ प्रकरणों में ही आरोपियों को दोषी प्रमाणित किया गया ।
३. लाहोर युनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साईंस के प्रा. निदा किरमाणी ने बताय कि पाकिस्तान में होनेवाली यौन शोषण की घटनाओं में पीडिता को ही दोषी प्रमाणित किया जाता है ।