मध्यप्रदेश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का कोई भी प्रस्ताव नहीं ! – गृहमंत्री का स्पष्टीकरण
भोपाल (मध्यप्रदेश) – मध्यप्रदेश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव नहीं । हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के विषय का विवाद न्यायालय में लंबित है, ऐसा राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है । इसके पहले सरकार के शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार ने ‘हिजाब पर प्रतिबंध लगाएंगे’, ऐसा कहा था । इसका काँग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध किया था ।
MP home minister #NarottamMishra’s clarification comes a day after school education minister Inder Singh Parmar said the #hijab wasn’t a part of school uniform and should be banned.
(Reports @shruti26tomar)https://t.co/5X1exQ0HPC
— Hindustan Times (@htTweets) February 9, 2022