(कहते हैं) ‘हिजाब पर प्रतिबंध अर्थात भारत में मुसलमानों का दमन करने के षडयंत्र का एक हिस्सा !’
पाक के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरेशी के विषैले बोल !
|
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भारत में मुसलमान लडकियों को शिक्षा से वंचित रखना मानवाधिकारों का उल्लंघन है । किसी को भी इस प्रकार के मूलभूत अधिकारों से विमुख करना और हिजाब के माध्यम से सताना, यह उनका दमन ही है । विश्व को यह ध्यान में लेना चाहिए कि, यह भारत सरकार का मुसलमानों का दमन करने के षडयंत्र का एक भाग है, ऐसा विषैला वक्तव्य पाक के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरेशी ने कर्नाटक में हिजाब मामले पर ट्वीट कर किया है ।
#Karnataka | #HijabRow: #Pakistan Foreign minister at it again, Shah Mahmood Qureshi says India terrorising #Muslim girls | Catch the day's latest news and updates: https://t.co/N9MYIfiO2V pic.twitter.com/ZrPBIXaZYS
— Economic Times (@EconomicTimes) February 9, 2022
(कहते हैं) ‘नागरिकों को खुलेमन से इसका निर्णय लेने का अधिकार देना चाहिए !’ – पाक के जानकारी और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी
पाक में ऐसा खुलेमन का अधिकार है क्या ? अनेक मुसलमान लडकियों और युवतियों को बुरखा और हिजाब नहीं चाहिए, तो भी उनके ऊपर जबरदस्ती की जाती है, इस विषय में फवाद चौधरी मुंह क्यों नहीं खोलते ?
#Karnataka | #HijabRow: #Pakistan Foreign minister at it again, Shah Mahmood Qureshi says India terrorising #Muslim girls | Catch the day's latest news and updates: https://t.co/N9MYIfiO2V pic.twitter.com/ZrPBIXaZYS
— Economic Times (@EconomicTimes) February 9, 2022
इस विषय में पाक के जानकारी और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने भी ट्वीट करते समय कहा कि, मोदी के भारत में जो कुछ भी चल रहा है, यह डरने जैसा है । भारतीय समाज अस्थिर नेतृत्व के तले प्रचंड गति से पतन की ओर जा रहा है । हिजाब पहनना या अन्य वेशभूषा परिधान करना, यह व्यक्तिगत पसंद है । नागरिकों को खुले मन से यह निर्णय लेने का अधिकार देना चाहिए ।