‘ह्युंदाई’ कंपनी की ओर से अलगाववादी कश्मीरियों के कथित स्वतंत्रता के आंदोलन का समर्थन

भारतीयों द्वारा बडे पैमाने पर विरोध होने के बाद ह्युंदाई की ओर से क्षमा मांगने की बजाय ऊपरी स्पष्टीकरण

ऐसी भारत विरोधी और पाक प्रेमी कंपनी का, साथ ही उसके उत्पादनों का भारतीयों को बहिष्कार करना चाहिए ! केंद्र सरकार को भी इस कंपनी पर कार्यवाही करनी चाहिए, तभी अन्य विदेशी कंपनियों को इस प्रकार के भारत विरोधी काम करने का डर लगेगा !– संपादक

नई दिल्ली – ‘ह्युंदाई’ इस दक्षिण कोरिया की चार पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी के पाकिस्तान के फेसबुक और ट्विटर एकाउंट से पाकिस्तान की ओर से कश्मीर के विषय में पोस्ट प्रसारित करने का मामला हुआ है । पाकिस्तान की ओर से ५ फरवरी ,यह ‘कश्मीर दिवस’ के रुप में मनाया जाता है । इस उपलक्ष्य में कंपनी ने पोस्ट में ‘चलो कश्मीरी बंधुओं के बलिदान को याद करें और उनका समर्थन करें; कारण वे आज भी स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे हैं’, ऐसा प्रसारित किया । इस पोस्ट के कारण भारत में ह्युंदाई का विरोध चालू हुआ है । ‘ बॉयकॉट ह्युंदाई ’नाम से ‘ट्रेंड’ चलाया गया । ‘ह्युंदाई’ यह वर्ष १९९६ से भारत में व्यापार कर रही है ।

(कहते हैं) ‘भारत हमारे लिए दूसरा घर ! – ह्युंदाई’

भारत, यह ह्युंदाई कंपनी का दूसरा घर केवल व्यापारिक लाभ के लिए है । यदि वास्तव में ह्युंदाई को भारत से प्रेम होता, तो भारतीयों के मन और अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट ह्युंदाई ने की ही न होती ! इसके साथ ही ऐसी पोस्ट करने के बाद ह्युंदाई ने क्षमायाचना भी नहीं की ! – संपादक

ह्युंदाई की ओर से प्रसारित किए निवेदन में कहा है कि, हम भारतीय बाजार में पिछले २५ वर्षों से कार्यरत हैं । हम भारत के राष्ट्रवाद के समर्थन में मजबूती से खडे हैं । सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली कुछ पोस्ट हमारी सेवा को दुखी करने वाली है । भारत हमारे लिए दूसरा घर है । भारत के नागरिकों के भले के लिए हम भारत के साथ सभी प्रयास करते रहेंगे ।