काश्मीर सीमा से भारत में घूसखोरी करने वाले ३ पाकिस्तानी तस्कर मारे गए !
१८० करोड रुपए की ३६ किलो हेरॉइन जप्त !
श्रीनगर – पाकिस्तान के नशीले पदार्थों की भारत में तस्करी करने का प्रयास करने वाले घूसखोरों को सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों ने जम्मू-काश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास मार गिराया । यहां के सांबा सेक्टर में ५ फरवरी की रात पाक के ३ घूसखोर भारत में घुसने का प्रयास करते समय सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों ने उन्हें मार गिराया । इसके बाद इस क्षेत्र में बडे पैमाने पर खोज की जा रही है । उनके पास से ३६ किलो हेरॉइन जप्त किया है । इस हेरॉइन का मुल्य १८० करोड रुपए है । जनवरी माह में सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच ११ मुठभेड हुई है । इसमें २१ आतंकवादी मारे गए । पिछले २ माह में जम्मू-कश्मीर में ९ पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं ।
#BSF killed three #Pakistani smugglers at J&K's #Samba sector.#JammuAndKashmir | @sunilJbhathttps://t.co/REP268A0BJ
— IndiaToday (@IndiaToday) February 6, 2022