फ्रान्स के मुसलमानों की बढती कट्टरता को दिखाने वाली महिला पत्रकार को जान से मारने की धमकी
फ्रान्स सरकार की ओर से महिला पत्रकार को सुरक्षा
भारत के निधर्मीवादी और आधुनिकतावादी पत्रकार इस महिला पत्रकार को मिली धमकियों का विरोध करेंगे क्या ? – संपादक
पेरिस (फ्रान्स ) – फ्रान्स में बढ रहे मुसलमानों की कट्टरता के विषय में जानकारी वृत्त चैनल के कार्यक्रम में दिखाने के कारण ‘कैनाल प्लस’ इस चैनल की महिला पत्रकार ओफेली मेयुनीर को धमकियां दी जा रही हैं । इस कारण उन्हें सुरक्षा दी जा रही है । इस कार्यक्रम के लिए उन्हें सहायता करने वाले मुसलमान अधिवक्ता को भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं । ओफेली ने ‘प्रतिबंधित क्षेत्र’ नामक कार्यक्रम बनाया है । इस कार्यक्रम में उन्होने फ्रान्स के उत्तर क्षेत्र के भाग की परिस्थिति दिखाई थी । फ्रान्स में मुसलमानों की सर्वाधिक संख्या रोबेक्स भाग में ही है ।
वाढती इस्लामी धर्मांधता दाखवणाऱ्या फ्रेंच पत्रकाराला ठार मारण्याची धमकी#reporter #opheliemeunier #deaththreats https://t.co/okIyiGHbno pic.twitter.com/PNaxcUhNDb
— Saamana (@SaamanaOnline) February 5, 2022
ओफेली ने रोबेक्स भाग में जाकर वहां का चित्रीकरण किया । इसमें उन्होंने वहां बढ रही इस्लामी कट्टरता को दिखाया । वहां छोटे बच्चों की बेबी डॉल को चेहरा नहीं होता है । यहां के उपहारगृहों में महिला पुरूषों की नजर में ना आए, इसके लिए परदे लगाकर महिलाओं को बैठने की अलग व्यवस्था की गई है । ये सभी बातें चैनल पर दिखाने के कारण ओफेली को जान से मारने की धमकियां मिली थीं ।