केंद्रीय आरोग्य मंत्रालय द्वारा ‘नीट पीजी ’ परीक्षा ६ से ८ हख्तों बाद आयोजित करने का निर्णय !

नई देहली – केंद्रीय आरोग्य मंत्रालय ने ‘ नीट पीजी ’ परीक्षा ६ से ८ हफ्तों बाद आयोजित करने का निर्णय लिया है।यह परीक्षा १२ मार्च को होनेवाली थी। छात्रों से संबंधित विषयों के कारण अब यह परीक्षा मे-जून २०२२ मे लेने का निर्णय लिया गया है । परीक्षा कोरोना काल मे आयोजित न  करने की मांग छात्रों द्वारा की गई थी। यह परीक्षा स्थगित करने की मांग सर्वो्च्च न्यायालय मे की गई थी।