हिन्दू होने के कारण मुझे मुख्यमंत्री पद की प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया !

सिख बहुल पंजाब में कांग्रेस हिन्दू नेता सुनील जाखड का खेद  !

  • भारत में मुसलमान, ईसाई, सिख, जो अल्पसंख्यक हैं, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि जैसे शीर्ष पदों आरूढ होते हैं ; किन्तु, ध्यान दें कि कश्मीर, पंजाब आदि राज्यों में हिन्दुओं को प्रमुख स्थान नहीं मिलता है, जहां पर हिन्दू अल्पसंख्यक हैं ! – संपादक
  • भारत में धर्मनिरपेक्षता केवल हिन्दुओं के लिए है, जबकि अन्य धर्मियों को सभी सुख-सुविधाएं मिलती हैं ; हिन्दुओं को इसका बोध कब होगा ? – संपादक
  • देश के ९ राज्यों में भले ही हिन्दू अल्पसंख्यक हैं, किंतु उन्हें अल्पसंख्यक के रूप में कोई लाभ नहीं मिलता यह हिन्दुओं के लिए लज्जास्पद है ! – संपादक
पंजाब कांग्रेस नेता सुनील जाखड

चंडीगढ (पंजाब) – पंजाब कांग्रेस नेता सुनील जाखड ने कहा कि, “मैं एक हिन्दू हूं, इसलिए मुझे मुख्यमंत्री पद के प्रतियोगी की स्पर्धा से बाहर कर दिया गया ।” पंजाब एक सिख बहुल राज्य है । कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रतियोगी के नाम की घोषणा शीघ्र की जाएगी । आम आदमी पार्टी ने सिख नेता भगवंत मान को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है । वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की होड में हैं ।

इंडिया टुडे को दिए एक साक्षात्कार में जाखड़ ने कहा, “दिल्ली में कांग्रेस के सलाहकार उचित सलाह नहीं दे रहे हैं । चूंकि मैं विधायक नहीं हूं, इसलिए मुझे मनोंनीत न करना एक बार योग्य कहा जा सकता है, किन्तु, चूंकि मैं एक ‘पंजाबी हिन्दू’ हूं, मुझे मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत नहीं किया जाना सर्वथा अनुचित है । ऐसा कर आपने हिन्दू समुदाय पर आघात किया है । यदि किसी दलित चेहरे को मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत करना उचित है, तो उसे निरंतर समर्थन दिया जाना चाहिए । पार्टी को शीघ्राति शीघ्र निर्णय करना चाहिए, कि पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा ।”