वर्ष २०१६ से २०२० के दौरान २० लाख जाली नोट जप्त
|
नई दिल्ली – वर्ष २०१६ से २०२० इस ५ वर्ष में देश में अलग अलग मूल्यों के २० लाख से अधिक जाली नोट जप्त करने की जानकारी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में दी ।
The government on Wednesday informed the Rajya Sabha that nearly 8.35 lakh pieces of #counterfeit notes, including 2.44 lakh pieces of Rs 2000 denomination, were seized last yearhttps://t.co/6YoRwxNyNs
— Economic Times (@EconomicTimes) February 2, 2022
राय ने बताया कि, २ सहस्र रुपए मूल्य के ४ लाख ६७ सहस्र ३४६ जाली नोट, बंद किए गए १ सहस्र रुपए मूल्य के ५ लाख २२ सहस्र ३८१ और ५०० रुपए के २ लाख ९७ सहस्र ३७२ नोट इन ५ वर्षों में पकडे गए । इसी समय में २०० रुपए मूल्य के ४३ सहस्र ४०६ और १०० रुपए मूल्य के ३ लाख ४३ सहस्र ४८३ जाली नोट भी जप्त किए गए ।