धारा ३७० हटाने के पश्चात अबतक कश्मीर मे ४३९ आतंकवादी मारे गए !
इतने आतंकवादी मारे जाने के बावजूद कश्मिर मे स्थिती सामान्य नही हुई। अभीतक वहा जिहादी आतंकवादी हैं, जिनका पुनर्वसन नही हो पाया है। कश्मिर मे पाया जानेवाला आतंकवाद नष्ट करने हेतु उसका निर्माता पाक को नष्ट करना आवश्यक !
नई देहली – जम्मू-कश्मीर मे धारा ३७० हटाने के पश्चात अबतक ४३९ जिहादी आतंकवादी मारे गए हैं। तथा १०९ आक्रमण मे मारे गए। यह जानकारी केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा मे एक प्रश्नके उत्तर मे लिखित स्वरूप मे दी गयी। ५ अगस्त २०१९ को भारत मे कश्मिर को विशेषाधिकार देनेवाली धारा हटाई गई थी।
MoS Nityanand Rai informs 439 terrorists killed in J&K after Article 370 abrogation https://t.co/Y5YGqzY9vn
— Republic (@republic) February 2, 2022