कोरोना के कारण परिवार के ५ लोगों की मृत्यु होने के बाद गुस्से में बिरला मंदिर की राहू और केतु की मूर्ति की तोडफोड 

हिन्दुओं को अभी तक सभी पक्षों के शासनकर्ताओं द्वारा साधना न सिखाने का यह परिणाम है ! साधना के कारण प्रत्येक व्यक्ति को जन्म, मृत्यु, नसीब, जीवन का उद्देश्य आदि का ज्ञान होता है और वह सभी सुख-दुखों पर मात कर आनंद में रह सकता है !  – संपादक

बिरला मंदिर

नई दिल्ली – यहां के बिरला मंदिर के नवग्रह मंदिर में राहू और केतु की मूर्ति की तोडफोड करने के मामले में पुलिस ने सरकारी कर्मचारी एकलव्य (आयु ४५ वर्ष) इस व्यक्ति को हिरासत में लिया है । एकलव्य मानसिक रुप से बीमार होने से उसने यह तोडफोड की, ऐसा पुलिस की ओर से बताया जा रहा है । पुलिस की जांच में एकलव्य यह धार्मिक व्यक्ति है; लेकिन कोरोना महामारी में उसके परिवार के ५ लोगों की मृत्यु होने से वह निराश हो गया था और इसी कारण उसने यह तोडफोड की ।