“इजराइल द्वारा फिलिस्तीनी नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार !” – एमनेस्टी इंटरनेशनल

  • क्या एमनेस्टी इंटरनेशनल बताएगा कि, कट्टरपंथियों द्वारा कश्मीर में हिन्दुओं के साथ अमानवीय व्यवहार पर कभी प्रतिवेदन क्यों प्रकाशित नहीं किया ?  – संपादक
  • श्रीलंका में, तमिलों पर श्रीलंकाई सेना द्वारा किए गए अत्याचारों के विषय में ऐसा कोई प्रतिवेदन क्यों नहीं बनाया गया ?  – संपादक

जेरूसलम (इज़राइल) – लंदन स्थित मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने “इजराइल द्वारा फिलिस्तीनियों के साथ अन्यायपूर्ण अत्याचार और वर्णद्वेषी व्यवहार” पर एक २११ पृष्ठों का प्रतिवेदन जारी किया है । प्रतिवेदन में दावा किया गया है, कि यह प्रतिवेदन पूरे इसराइल में फिलिस्तीनी क्षेत्रों के एक सर्वेक्षण पर आधारित है ।

प्रतिवेदन में फिलिस्तीनी भूमि पर इजरायल के अतिक्रमण, फिलिस्तीनी संपत्ति की लूट, अनेक फिलिस्तीनियों की क्रूर हत्याएं, अवैध स्थानांतर और नागरिकता देने से निरंतर इनकार का संदर्भ दिया गया है ।

इजरायल ने किया प्रतिवेदन का विरोध !

इजराइल ने कहा, कि एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा एक वर्ष के अवलोकन के आधार पर किए गए दावों का उद्देश्य इजराइल की अपकीर्ति करना है । इजराइल के संबंध में अन्य देशों के मन को कलुषित करने के लिए जानबूझ कर इस संस्था द्वारा अपप्रचार किया जा रहा है, ऐसा आरोप इजराइल ने लगाया है ।