“इजराइल द्वारा फिलिस्तीनी नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार !” – एमनेस्टी इंटरनेशनल
|
जेरूसलम (इज़राइल) – लंदन स्थित मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने “इजराइल द्वारा फिलिस्तीनियों के साथ अन्यायपूर्ण अत्याचार और वर्णद्वेषी व्यवहार” पर एक २११ पृष्ठों का प्रतिवेदन जारी किया है । प्रतिवेदन में दावा किया गया है, कि यह प्रतिवेदन पूरे इसराइल में फिलिस्तीनी क्षेत्रों के एक सर्वेक्षण पर आधारित है ।
Our official new report looks at the decades-long suffering of Palestinians under Israel’s rule. We've concluded that Israel’s treatment of Palestinians throughout Israel & the Occupied Palestinian Territories amounts to apartheid.
Read for yourself. https://t.co/ghC8mU8VXH
— Amnesty International (@amnesty) February 1, 2022
प्रतिवेदन में फिलिस्तीनी भूमि पर इजरायल के अतिक्रमण, फिलिस्तीनी संपत्ति की लूट, अनेक फिलिस्तीनियों की क्रूर हत्याएं, अवैध स्थानांतर और नागरिकता देने से निरंतर इनकार का संदर्भ दिया गया है ।
इजरायल ने किया प्रतिवेदन का विरोध !
इजराइल ने कहा, कि एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा एक वर्ष के अवलोकन के आधार पर किए गए दावों का उद्देश्य इजराइल की अपकीर्ति करना है । इजराइल के संबंध में अन्य देशों के मन को कलुषित करने के लिए जानबूझ कर इस संस्था द्वारा अपप्रचार किया जा रहा है, ऐसा आरोप इजराइल ने लगाया है ।