भाजपा के झंडे पर गाय को लिटाकर उसकी हत्या करने वाले तीन धर्मांधों को हिरासत
हिन्दुओं को असहिष्णु ठहराने वाले निधर्मीवादी और आधुनिकतावादी इनके मुंह अब बंद हैं ? प्राणीमित्र संगठन कहां है ? – संपादक
इंफाल (मणीपुर) – मणीपुर राज्य के लिलोंग पुलिस थाने की पुलिस ने अब्दुल रशीद, नजबुल हुसैन और मोहम्मद आरिफ खान को गोहत्या के मामले में हिरासत में लिया है । इसमें कुछ लोगों की ओर से गोहत्या करने का एक वीडियो प्रसारित हुआ था । ये तीनों भी भाजपा के झंडे पर गाय को लिटाकर उसकी हत्या करते समय इस वीडियो में दिख रहे हैं । साथ ही ये लोग मणीपुर के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता एन.बीरेन सिंह और भाजपा प्रदेशाध्यक्षा शारदा देवी को गाली देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं ।
Islamists slaughter cow on BJP flag: Manipur https://t.co/HMRicI3Wnh
— HinduPost (@hindupost) February 1, 2022