लावण्या के हत्या की जांच सी.बी.आई. करेगी !
मद्रास उच्च न्यायालय की मदुराई खंडपीठ का आदेश
मदुराई (तमिलनाडु) – मद्रास उच्च न्यायालय की मदुराई खंडपीठ ने लावण्या ,इस १२ वीं में पढने वाली छात्रा के आत्महत्या का मामला केंद्रीय जांच विभाग अर्थात सी.बी.आई. को सौंपा है । लावण्या के पिता द्वारा की याचिका पर सुनवाई करते समय न्यायालय ने यह आदेश दिया । इस याचिका में लावण्या के पिता ने कहा था कि, मेरा तंजावर की पुलिस जांच से विश्वास उठ गया है । इस कारण इस मामले की जांच राज्य गुनाह जांच विभाग को या अन्य तंत्रों को देनी चाहिए, ऐसी मेरी मांग है ।
Madras HC hands over Thanjavur suicide case of a 17-year-old girl to CBIhttps://t.co/KXV0H2Sp0t
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 31, 2022
तंजावर के सेक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी विद्यालय में लावण्या पढती थी । उसे विद्यालय में ईसाई धर्म स्वीकारने के लिए दबाव बनाया जाता था । उसमें धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर उसे प्रताडित किया जाता था । इस प्रताडना से त्रस्त होकर उसने आत्महत्या की । उसने मृत्यु से पहले दिए बयान में यह जानकारी दी है ।