छोटा उदयपुर (गुजरात) में धर्मांधों की ओर से मंदिर में किशन बोलिया को श्रद्धांजली के लिए उपस्थित हिन्दुओं पर आक्रमण !
गुजरात में भाजपा की सरकार रहते हिन्दुओं पर धर्मांधों की ओर से नियमित होनेवाले आक्रमण, साथ ही हिन्दुओं की हत्या होना यह हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं ! – संपादक
छोटा उदयपुर (गुजरात) – धर्मांधों की ओर से हत्या किए गए किशन बोलिया (भरवाड) को श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए यहां के रामजी मंदिर में जमा लोगों पर सशस्त्र धर्मांधों की भीड ने आक्रमण किया । इस समय उपस्थित हिन्दुओं को मारा गया । राजू राथवा द्वारा की गई शिकायत में अनस मकरानी, मणियार जीशान के नाम दिए हैं । इस आक्रमण के मामले में ७ लोगों को हिरासत में लिया गया है ।
Gujarat: Muslim mob attacks Hindus who had gathered to pay tribute to Kishan Bharwad in a temple in Chhota Udepur https://t.co/t1JRwtqFyB
— OpIndia.com (@OpIndia_com) February 1, 2022
छोटा उदयपुर में भी सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ युवकों ने मोहम्मद पैगंबर के विषय में पोस्ट प्रसारित किया था । उसका धर्मांधों द्वारा विरोध करने के बाद पोस्ट हटाया गया था । इसके बाद भी श्रद्धांजली कार्यक्रम में हिन्दुओं पर आक्रमण किया गया ।