कांग्रेस नेता कन्हैया कुमारपर शाई पेंकनने वाले युवक के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अमानुष मारपीट !
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गांधीगिरी !
गांधीजी की जयंती तथा पुण्यतिथी के अवसरपर उनकी समाधी पर फूल चढाने वाले, कार्यालय मे उनके छायाचित्र लगाने वाले तथा हिंदुओं को ‘ भगवा आतंकवाधी ’ घोषित करनेवाले कांग्रेसी उनपर किसी के द्वारा स्याही फेंकी जानेपर कानून अपने हाथ मे लेते हैं तथा गांधीजी के ‘अहिंसा’, ‘‘सविनयता’ इन सिद्धांतों को पांवतले कुचलते हैं, यह ध्यान मे रखें ! – संपादक
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – काँग्रेस के कार्यालय मे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमारपर एक युवकने शाई पेंकी । शाई पेंकने वाले युवक के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमानुष मारपीट की ।
Youth tries to throw 'chemical' at Kanhaiya Kumar outside Congress office in Lucknow https://t.co/2ZGKeYixk2
— Republic (@republic) February 1, 2022