कर्नाटक के प्रत्येक गांव में ‘गोशाला’ प्रारंभ करें ! – कर्नाटक उच्च न्यायालय की राज्य सरकार को सूचना
मूलरुप से उच्च न्यायालय को ऐसा बताने की आवश्यकता नही पडनी चाहिए ! सरकार को ही इसके लिए प्रयास करने चाहिए ! कर्नाटक में भाजपा की सरकार के होते हुए ऐसी स्थिति ना हो, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है ! – संपादक
बंगलुरू (कर्नाटक) – राज्य के प्रत्येक गांव में ‘गोशाला’ प्रारंभ करें । प्रत्येक जिले में गोशाला बनाएंगे, तो भी पूर्णता नहीं होगी । जिला और तहसील स्तर पर ही नहीं, तो गांव स्तर पर भी गोशाला निर्माण करनी चाहिए, ऐसी सूचना कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को दी है । अगली सुनवाई के समय राज्य में गोशाला बनाने के लिए और उसे चलाने के लिए कौन सी योजना बनाई गई है ? इसकी सविस्तार जानकारी देने के विषय में न्यायालय ने राज्य सरकार को कहा है ।