धर्मांतर के विरोध मे कानून की आवश्यकता ! – देहली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
|
जालंधर (पंजाब ) – धर्म सबका व्यक्तिगत सूत्र है। हर एक को किसी न किसी देवता की उपासना करनेका अधिकार है। भय दिखाकर किसी का भी धर्मांतर करना अनुचित है। धर्मांतर के विरोध मे कानून बनाना आवश्यक ही है। किंतु ऐसे कानून द्वारा किसी को भय दिखाकर उसे कष्ट नही देना चाहिए, ऐसा वक्तव्य देहली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया। वे यहा एक कार्यक्रम मे व्यापारी तथा उद्योगपतियों को संबोधित कर रहे थे ।