उत्तरप्रदेश की काँग्रेस महिला उम्मीदवार की चुनाव लडने से मनाही !

जिला अध्यक्ष पर शोषण करने का आरोप

काँग्रेस का अध्यक्ष पद एक महिला के पास है, उत्तरप्रदेश का प्रमुखपद महिला के पास है । ऐसा होते हुए भी पार्टी में महिलाओं का शोषण होने के आरोप में तथ्य होगा, तो ऐसी पार्टी सत्ता में आने पर भी महिलाओं की रक्षा कभी कर सकेगी क्या ? – संपादक

लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश के शेखुपुर चुनावक्षेत्र की काँग्रेस महिला उम्मीदवार फराह नईम ने ‘काँग्रेस के महिलाओं का शोषण हो रहा है’, ऐसा आरोप लगाते हुए विधानसभा चुनाव में लडने से मना कर दिया । पार्टी के बदायु जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह पर आरोप लगाते हुए उन्होंने ऐसा किया  और  सिंह पर कार्यवाही करने की मांग की है । इस विषय का पत्र काँग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को भेजा है ।

फराह नईम ने प्रियंका वाड्रा को लिखे पत्र में कहा है कि, बदायु के संगठन में महिला सुरक्षित नहीं है । जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ‘मुसलमान महिलाओं को टिकट न दें’, ऐसा कह रहे हैं । मैं चरित्रहीन हूं ,ऐसा आरोप किया गया है । मेरे ऊपर अनेक गंदे आरोप लगाए गए हैं । मैने काँग्रेस की सेवा की; लेकिन उन्होंने मुझ पर ऐसे आरोप लगाए । इसका बहुत बुरा लगता है । ओमकार सिंह बोलते हुए अनेकबार अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हैं । ओमकार सिंह ने मेरा टिकट काटने के लिए अनेक बार प्रयास किए ।