पत्रकार द्वारा महंगाई के विषय में प्रश्न पूछने पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने पत्रकार को गाली दी
अन्यों को अभिव्यक्ति स्वतंत्रता और सभ्यता की शिक्षा देने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति पत्रकारों की अभिव्यक्ति स्वतंत्रता की ओर दुर्लक्ष करते हैं । यह असंस्कृत होना और असभ्य होने का लक्षण नहीं है क्या ? – संपादक
वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने पत्रकार परिषद में एक पत्रकार को महंगाई के विषय में प्रश्न पूछने पर गाली दी । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित हो रहा है । ‘फॉक्स न्यूज’ के पत्रकार ने बायडेन को ‘महंगाई, यह राजकीय दायित्व है क्या ?’, ऐसा प्रश्न पूछा था ।
President Joe Biden used an epithet to describe a reporter who shouted a question about inflation during a White House meeting with members of his Cabinet on competition and pricing. https://t.co/ZS9uyylaqf
— USA TODAY (@USATODAY) January 25, 2022