(कहते हैं) ‘जाट, आप २४ हजार ही हैं, किन्तु हम ९० हजार हैं, यह ध्यान रखना !’
|
|
लक्ष्मणपुरी (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) – “आप जाट केवल २४,००० और हम ९०,००० हैं ।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने शामली जिले में जाट समाज समाजवादी पार्टी और नाहिद हसन को सबक सिखाने की धमकी देने वाले एक कट्टरपंथी का वीडियो ट्वीट किया है । इस पर त्रिपाठी ने चेतावनी दी है, “हमारे वीर जाट भाइयों को खुलेआम धमकी देने वाले दंगाइयों को १० मार्च तक प्रतीक्षा करनी चाहिए, तदोपरांत बुलडोजर चलाया जाएगा ।”
“ तुम जाट सिर्फ 24 हजार हो, और हम 90 हजार, शामली के जाट सपा और नाहिद हसन के साथ हरकत कर रहे, हम इलाज बांध देंगे, भूस भर देंगे “ हमारे वीर जाट भाइयों को खुलेआम गीदड़ भभकी देते दंगाइयों, बस 10 मार्च तक का इंतज़ार कर लो, बुलडोजर फिर दौड़ेगा। pic.twitter.com/q4w9Bv4KBW
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 24, 2022
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि त्रिपाठी द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो किस दिनांक एवं कहां का है । त्रिपाठी ने कहा कि वीडियो शामली जिले का है और पुलिस उसकी जांच कर रही है ।