कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झडप !
तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद पर पथराव किया और उनके वाहन की तोडफोड की !
|
कोलकाता (बंगाल) – कोलकाता के भाटपारा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की १२५वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह के दौरान तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झडप हो गई । इस समय भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के अंगरक्षकों ने उन्हें बचाते हुए हवा में गोलियां चला दीं । परिस्थिति को नियंत्रित करने वाली पुलिस को भी हिंसाचार का सामना करना पडा । पुलिस ने लाठी मार कर स्थिति पर नियंत्रण किया ।
This morning, I was attacked by TMC goons in Kankinara when I reached for a program on the birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose.
TMC wants to isolate @BJP4Bengal leaders by dirty tricks so that the people are afraid of their ‘Gundagiri’.
It is not possible to stop me pic.twitter.com/HrSTHMInpj— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) January 23, 2022
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, कि बैरकपुर से भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह पर पथराव किए जाने के उपरांत दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया । अर्जुन सिंह को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया । हिंसा के समय, दो चार पहिया वाहनों और एक पुलिस वाहन में तोडफोड की गई ।
पुलिस के सामने सांसद पर पथराव !
यह बंगाल पुलिस के लिए लज्जास्पद है ! – संपादक
घटना को लेकर अर्जुन सिंह ने कहा, “पुलिस के सामने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुझ पर पथराव किया और मेरी कार की भी तोडफोड की गई ।”