यौन शोषण करनेवाले पादरियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध !
|
रोम (इटली) – ईसाईयों के सर्वाेच्च धर्मगुरु पोप फ्रान्सिस ने पादरियों द्वारा किए गए यौन शोषण के कृत्यों के विरुद्ध पीडितों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध होने की बात कही है । इससे पूर्व जर्मनी के एक कानूनी प्राधिकरण ने पूर्व पोप बेनेडिक्ट ने यौन शोषण के प्रकरण में दोषी पादरियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही न करने का आरोप लगाया था । उसके उपरांत पोप फ्रान्सिस ने वे इन दोषी पादरियों पर कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध है, ऐसा घोषित किया है, साथ ही यौन शोषण के इन प्रकरणों की जांच जारी रहेगी, यह भी उन्होंने स्पष्ट किया है ।
Pope Francis Tells Abusive Priests And Bishops To Turn Themselves In https://t.co/AlH7NXB4hm
— NPR (@NPR) December 21, 2018