(कहते हैं) ‘मुसलमान एक साथ आएं तो सब मेरे पैर पकड लेंगे !’
|
व्यक्तिगत लाभ के लिए धर्म का राजनीतिकरण करने वाले ऐसे नेताओं को जनता ने चुनाव में सबक सिखाया, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए ! – संपादक
लक्ष्मणपुरी (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) – भाजपा नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने समाजवादी पक्ष में आए पूर्व कांग्रेस विधायक इमरान मसूद के वक्तव्य का एक वीडियो ट्वीट किया है, ‘यदि सभी मुसलमान एक साथ आ जाएं, तो दूसरे मेरे पैर पकडेंगे ।’ इसमें मसूद आगे कहते हैं, ‘तुम्हारे (मुसलमानों) कारण मुझे दूसरों के पांव पकडने पडते हैं । तुमने मुझे कुत्ता बना दिया है ।’ समाजवादी पक्ष द्वारा मसूद को कोई महत्व न दिए जाने के कारण, उन्होंने ऐसा वक्तव्य दिया है ।
कुछ दिन पूर्व, समाजवादी पार्टी में सम्मिलित होने के उपरांत मसूद ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है । मसूद ने कहा कि, “अखिलेश यादव ने मुझे दो बार लक्ष्मणपुरी बुलाया था ; किंतु, वास्तव में मुझसे भेंट नहीं की तथा उन्होंने सहारनपुर में पक्ष के प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी है (मसूद सहारनपुर के पूर्व विधायक हैं) । मैं अपने साथियों के परामर्श पर समाजवादी पक्ष में सम्मिलित हुआ ।”