‘उत्तर प्रदेश को बीजेपी मुक्त करना १९४७ की स्वतंत्रता से भी बडा कार्य !’
कश्मीरी पी.डी.पी. नेता महबूबा मुफ्ती के दिखावटी बोल !
|
लक्ष्मणपुरी (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) – “उत्तर प्रदेश में बीजेपी से छुटकारा पाना १९४७ की स्वतंत्रता (भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति से भी) से भी बडा कार्य होगा” ; कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, क्योंकि भाजपा देश को बांटना चाहती है । वह उत्तर प्रदेश में आदिवासी युवा सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं ।
‘Voting the BJP out will be a greater Azadi than 1947’: Mehbooba Mufti in Jammuhttps://t.co/yNCOqDSsTV
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 18, 2022
१. मुफ्ती ने आगे कहा कि, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में, बीजेपी सत्ता के लिए हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच द्वेष फैला रही है । बीजेपी देश को बांटना चाहती है, (लोग जानते हैं कि कश्मीर को देश से अलग करने का षड्यंत्र कौन कर रहा है! – संपादक) इसलिए देश भाजपा से मुक्ति चाहता है ।”
२. युवाओं को लेखनी और विचारों की शक्ति से भाजपा से लडना चाहिए । कभी भी पत्थर या बंदूकें न उठाएं, (सेना पर पत्थर फेंकने वाले और आतंकियों का पक्ष लेने वाली मुफ्ती का हास्यास्पद बयान ! – संपादक) क्योंकि, इसी की बीजेपी को प्रतीक्षा है ।