चर्च के पाद्री ने किया एक अल्प उम्र की गरीब लडकी के साथ बलात्कार , पत्नी ने बनाया विडीयो !
लडकी के तक्रार करनेपर दोनों को हथकडी!
|
कर्णावती ( गुजरात ) – गुजरात राज्य के तापी जिले के सोनगढ तहसील के एक चर्चमे प्रार्थना हेतु जानेवाली एक १६ वर्षीय लडकी के साथ पाद्री ने बलात्कार करनेकी घटना सामने आयी है। जब यह पाद्री उस अल्पवयीन लडकी के साथ लैंगिक अत्याचार कर रहा था, तब उसकी पत्नी इस घटपा का विडीओ बना रही थी, तथा लडकी के अश्लील छायाचित्र निकाल रही थी।
नेवाली एक १६ वर्षीय लडकी के साथ वहा के पाद्री ने बलात्कार करने की घटना सामने आयी है। जब यह प्राद्री लडकी के साथ बलात्कार कर रहा था, तब उसकी पत्नी ने इस घटना का विडीयो बनाया , तथा लडकी के अश्लील छायाचित्र भी निकालें।
बलात्कार की यह घटना मई २०२१को घटी किंतु पुलिस ने इसे दिसंबर २०२१ को दर्ज किया । तत्पश्चात पाद्री बळीराम कोकणी तथा उसकी पत्नी अनिताको हथकडी लगाई गयी है।