मुक्त वार्ताहर राजीव शर्माने चिनी खुफिया हेर को भारत की गोपनीय तथा संवेदनशील जानकारी देने की बात सामने आई!

  • कार्यकारी संचलनालय द्वारा ४८ लाख रुपयों की संपत्ती जप्त की गयी !

  • चीनके साम्यवादी पक्षका मुखपत्र ‘ ग्लोबल टाईम्स ’ मे कर रहा था स्तंभलेखन !

  • पुलिस द्वारा तक्रार प्रविष्ट !


देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड करनेवाले ऐसे वार्ताहरों को देशद्रोही घोषित कर उनपर कठोर कार्रवाही करनी चाहिए !- संपादक

नई देहली – पैसों के लिए चिनी गुप्तहेरों को भारत की गोपनीय तथा संवेदनशील जानकारी उपलब्ध करानेवाला वार्ताहर राजीव शर्मा की ४८ लाख रुपयों की संपत्ती कार्यकारी संचनालय द्वारा ( ई. डी) द्वारा जप्त की गयी ।इस घटना मे उस के विरुद्ध तक्रार प्रविष्ट की गयी है। शर्मा का यह कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता करनेवाला है, ऐसा पुलिस ने तक्रार मे कहा है।

झँग चँग उपाख्य सूरज, झँग लिक्सिया उपाख्य उषा, क्वींग शी ये चिनी नागरिक , तथा शेर सिह उपाख्य राज बोहरा यह नेपाली नागरिक, ऐसे चार जन देहली स्थित महिपालपूर मे ‘ शेल ’ आस्थापन चला रहे थे।चिनी गुप्तहेरों द्वारा इस आस्थापन को, तथा इस आस्थापन से शर्मा को पैसा मुहैय्या किया जाता था। शर्मा को कभी कैश तो कभी मित्रों के माध्यम से पैसा पहुंचाया जाता था। ( यह जानकारी गुप्तचर यंत्रणाओं को कैसे प्राप्त नही हुई ? इस आस्थापन को अनुमती देनेवाले अधिकारी एवं पुलिस की भी पूछताछ सरकार द्वारा होनी चाहिए ! – संपादक )