हिंदू जनजागृति समिति का यूट्यूब चैनल १ लाख सदस्यों तक पहुंचा !
मुंबई : राष्ट्रीय रक्षा और धर्म जागृति के लिए प्रतिबद्ध, हिंदू जनजागृति समिति का यू ट्यूब चैनल १ लाख सदस्यों के मील के पत्थर तक पहुंच गया है । धर्म शिक्षा, धर्म रक्षा, धर्म जागृति, राष्ट्र रक्षा और हिंदू संगठन के पांच सूत्रों के आधार पर यू ट्यूब चैनल नियमित रूप से राष्ट्र और धर्म पर आधारित ´धर्मसंवाद´ के वीडियो प्रसारित करता है । इसमें हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पर आधारित विभिन्न वीडियो भी सम्मिलित हैं ।
इसके अतिरिक्त, कोरोना महामारी के समय बालसंस्कार कक्षाएं और नवीनतम घटनाक्रम पर आधारित ‘धर्म संवाद’ कार्यक्रम भी नियमित रूप से प्रसारित किए जा रहे हैं । अब तक इस चैनल पर प्रसारित होने वाले वीडियो को देखने वालों की संख्या ८३ लाख ४१ हजार से अधिक है ।
यू ट्यूब पर हिंदू जनजागृति समिति चैनल का सदस्य बनने के लिए https://www.youtube.com/hindujagruti लिंक पर जाएं ! |