कश्मीर के कुलगाम में १ जिहादी आतंकवादी मारा गया, १ सैनिक हुतात्मा !
भारत से आगामी १०० वर्ष शत्रुता न रखने की घोषणा करने वाले पाकिस्तान का पाखंड उजागर !
यदि हम एक-एक कर आतंकवादी मारते रहेंगे, तो भारत को जड से समाप्त करने का प्रयास करने वाला जिहादी आतंकवाद कभी भी समाप्त नहीं होगा ! जब तक आतंकियों का गढ बना पाकिस्तान समाप्त नहीं होगा, तब तक आतंकवाद कभी भी नष्ट नहीं हो सकता ! इसीलिए, पाकिस्तान को मूल समेत मिटा देना चाहिए ! – संपादक
श्रीनगर : कश्मीर के कुलगाम जनपद में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड में, भारतीय सैनिकों ने जैश-ए-मोहम्मद, इस आतंकवादी संगठन का एक आतंकवादी मार गिराया है । इस मुठभेड में, रोहित छिब नाम के एक पुलिस सिपाही हुतात्मा हो गया तथा ३ सैनिक एवं २ नागरिक चोटग्रस्त हो गए हैं ।
मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया है
(@ashraf_wani) (@kamaljitsandhu) #JammuandKashmir #KulgamEncounter https://t.co/PRF9pIjq7G
— AajTak (@aajtak) January 12, 2022
सेना के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जवानों को सूचना मिली थी कि, कुलगाम जनपद के परिवान क्षेत्र में आतंकी छिपे हुए हैं । उनके लिए किए गए शोध अभियान के समय दोनों गुटों के मध्य मुठभेड हुई ।