भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का ‘ट्विटर’ खाता ‘हैक’ कर लिया गया है !

  • हैकर्स द्वारा खाते का नाम एवं ‘प्रोफाइल फोटो’ परिवर्तित किए गए !

  • खाता पूर्ववत किए जाने की मंत्रालय की सूचना !

जब सामाजिक माध्यम जिस मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में है, उसी मंत्रालय का ट्विटर खाता हैक किया जा सकता है, क्या वहां सामान्य नागरिकों के खातों को कभी भी सुरक्षित रखा जा सकता है ?  – संपादक

नई देहली – यह घटना सामने आई है कि, भारत के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का ‘ट्विटर’ खाता १२ जनवरी को ‘हैक’ कर लिया गया है । हैकर्स ने खाते का नाम एवं  ‘प्रोफाइल फोटो’ भी परिवर्तित कर दिया था । हैकर्स ने प्रोफाइल पर ‘एलन मस्क’ नाम की एक मछली की तस्वीर पोस्ट की थी । यह ध्यान में आते ही तत्काल खाता पूर्ववत कर दिया गया । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है । विगत माह, अर्थात् दिसंबर २०२१ में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘ट्विटर’ खाता भी ‘हैक’ कर लिया गया था ।