युरोप में ५० प्रतिशत नागरिक ओमिक्रॉन से बाधित होंगे ! – विश्व स्वास्थ्य संगठन
पिछले वर्ष कोरोना की दूसरी लहर में भारत में कोरोना गति से फैलने से पश्चिमी मीडिया ने किसी भी प्रकार से भारत की खिंचाई की थी । अब युरोप के मृतप्राय स्थिति में आने से वहां की मीडिया मौन धारण किए हुए है । यह उनका दोहरापना है, यह ध्यान दें ! – संपादक
लंदन – आनेवाले ६ से ८ सप्ताह में युरोप के ५० प्रतिशत नागरिक ओमिक्रॉन से पीडित होंगे, ऐसी चेतावनी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी है । युरोप में ओमिक्रॉन से पीडित मरीज बडी संख्या में मिल रहे हैं । जनवरी २०२२ के पहले सप्ताह में ७० लाख मरीज ओमिक्रॉन बाधित हुए । युरोप की कुल जनसंख्या में से १ प्रतिशत नागरिकों को प्रति सप्ताह संक्रमण हो रहा है । पिछले दो सप्ताह में कोरोना पीडितों की संख्या में दोगुनी बढत हुई है । अनेक युरोपीय देशों के स्वास्थ्य तंत्र पर तनाव बढ रहा है । टीकाकरण हुए व्यक्तियों को भी ओमिक्रॉन का संक्रमण हो सकता है, ऐसी जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. हैन्स क्रूज द्वारा पत्रकार परिषद में दिए जाने का वृत्त ‘युरोप प्रेस न्यूज’ ने प्रकाशित किया है ।