शाओमी, ओप्पो और विवो इन चीनी मोबाइल कंपनियों की ओर से भारत में १ लाख करोड रुपयों की कमाई; लेकिन एक भी रुपए का कर नहीं भरा !
सरकार जांच करेगी !
|
नई दिल्ली – शाओमी, ओप्पो और विवो इन चीनी मोबागल कंपनियों द्वारा भारत में १ लाख करोड रुपयों की कमाई कर एक भी रुपये का कर ना भरने का खेदजनक मामला सामने आया है । इस कारण भारत सरकार अब इस मामले की गहराई से जांच करने वाली है ।
Xiaomi, Oppo face Rs 1,000 crore fine for I-T norms violations https://t.co/m8j0TEztkG pic.twitter.com/LM8Zj56bkM
— The Times Of India (@timesofindia) December 31, 2021
भारत में कर ना चुकाने के लिए इन चीनी कंपनियों पर उनकी आय की जानकारी और लाभ छुपाने का आरोप किया जा रहा है । इन कंपनियों के मोबाइल की भारत में बहुत बडी मात्रा में बिक्री होने पर भी ये कंपनियां घाटे में हैं, ऐसा उनकी ओर से सरकार को बताया जा रहा है । एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, पिछले वर्षों में चीनी कंपनियों ने की आर्थिक रिपोर्ट के प्राथमिक मुल्यांकन में गलती मिलने के साथ कर चोरी, कमाई छुपाना और उसमें गडबड करना, ऐसा गलत मामला भी सामने आया है । इस कारण इन कंपनियों के व्यापार पद्धति की भी जांच होने वाली है । कुछ दिनों पूर्व ही भारत की अलग अलग जांच एजेंसियों ने विविध चीनी मोबाइल कंपनियों के कार्यालयों पर छापे मारे थे ।
भारत में मोबाइल व्यापार में चीनी कंपनियों का वर्चस्व : भारतीय मोबाइल कंपनियों का हिस्सा १० प्रतिशत से भी कम !भारत में मोबाइल के व्यापार में चीनी कंपनियों के वर्चस्व के कारण भारतीय कंपनियां कमजोर हो गई हैं । लावा, कार्बन, मायक्रोमैक्स और इंटेक्स जैसी भारतीय मोबाइल कंपनियों की बिक्री में बडी गिरावट आई है । मोबाइल के व्यापार में भारतीय कंपनियों का हिस्सा १० प्रतिशत से भी कम है । |