उच्चतम न्यायालय के ४ न्यायाधीशों को कोरोना का संक्रमण
उच्चतम न्यायालय के १५० कर्मचारी कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली – उच्चतम न्यायालय के ४ न्यायाधीशों को कोरोना का संक्रमण हुआ है । कुछ माध्यमों की जानकारी के अनुसार सेवा निवृत्त हो रहे एक न्यायाधीश की मेजवानी में यह संक्रमण फैला । इसके अतिरिक्त उच्चतम न्यायालय के अनेक कर्मचारियों को भी कोरोना का संक्रमण हो गया है । उच्चतम न्यायालय में ३ सहस्र से अधिक कर्मचारी कार्यरत होकर उनमें से १५० कर्मचारियों को भी कोरोना का संक्रमण हो गया है ।
4 judges, 5 percent Supreme Court staff, 400 Parliament workers test Covid positive#OmicronInIndia #COVID19 https://t.co/jY2nx4PN3J
— India TV (@indiatvnews) January 10, 2022
३ जनवरी से ‘वीडियो कॉन्फेरेन्सिंग’ के माध्यम से सुनवाई को प्रारंभ
दिल्ली में कोरोना विषाणु के बढते संक्रमण को ध्यान में रखकर उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन.वी.रामण्णा ने २ जनवरी के दिन ‘वीडियो कॉन्फेरेन्सिंग’ के माध्यम से सुनवाई करने का निर्देश दिया था । यह पद्धति ३ जनवरी से अगले ८ सप्ताह के लिए लागू की गई थी । इस समय में न्यायाधीशों को उनके निवास स्थान से ही ‘वीडियो कॉन्फेरेन्सिंग’ के माध्यम से सुनवाई करने को कहा गया था ।