असम में गोतस्करों की संपत्ति जप्त करने का विधेयक पारित !
|
गुवाहाटी (असम) – असम की भाजपा सरकार ने प्राणियों के विषय में एक कानून में सुधार करने का विधेयक पारित किया है । इस विधेयक के कारण अब गोतस्करों के घर में घुसकर उन्हें ढूंढने सहित पिछले ६ वर्षों में उनके द्वारा अवैध पशु व्यापार से कमाई संपत्ति जप्त करने का अधिकार भी पुलिस को दिया है । साथ ही गोतस्करों से जप्त किए वाहनों की अब नीलामी की जाएगी ।
इसके पहले अगस्त में इस कानून में सुधार करने का विधेयक पारित किया गया था । उसमें हिन्दू, सिख और जैन धर्मियों के प्रार्थना स्थलों से ५ किलोमीटर परिसर में गोहत्या और गोमांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था ।