देश में विगत २४ घंटे में १ लाख ५९ सहस्र नागरिक कोरोना से संक्रमित !
जनता द्वारा कोरोना के संबंध में निवारक नियमों का पालन न करने के कारण रोगियों की संख्या बढ रही है, यह ध्यान रखते हुए जनता नियमों का पालन करें ! भारतीयों के लिए लज्जाजनक बात है कि, अनुशासन-हीन लोग कोरोना को आमंत्रित कर रहे हैं ! – संपादक
नई देहली – देश में विगत २४ घंटे में १ लाख ५९ सहस्र नागरिक कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि ३२७ लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है । वहीं, अब तक ४० सहस्र से अधिक लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं । दूसरी ओर, विगत २४ घंटे में महाराष्ट्र में ४१ सहस्र ४३४ नए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ गई है । इसलिए, आज से राज्य में कठोर प्रतिबंध भी लगा दिए गए हैं ।
📍#COVID19 Active Cases in India (As on 9th January, 2022): 5,90,611
✅Keep following #COVIDAppropriateBehaviour
➡️Always wear a mask
➡️Wash/sanitize hands regularly
➡️Maintain distancing
➡️Get yourself fully vaccinated#We4Vaccine#Unite2FightCorona pic.twitter.com/2eElqfq8S6— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 9, 2022