मारे गए जिहादी आतंकवादी का समर्थन करने के लिए कश्मीर के पत्रकार को हिरासत में लिया
आतंकवादियों का समर्थन करने वालोें को आतंकवादी बताकर उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए ! – संपादक
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – लष्कर-ए-तोयबा का आतंकवादी सलीम पैरी को एक मुठभेड में मारने के बाद सलीम के समर्थन में एक वीडियो प्रसारित करने के मामले में पुलिस ने सज्जाद अहमदा डार नामक पत्रकार को बांदीपोरा जिले से हिरासत में लिया । डार यह ‘द कश्मीरवाला’ इस वृत्तसंकेत स्थल के लिए काम करता था ।
The media watchdog said it was “deeply disturbed” by the arrest of Sajad Gul, an independent journalist and media student.https://t.co/8GHjH1kSos
— TheJournal.ie (@thejournal_ie) January 8, 2022