बडगाम में ३ आतंकवादी मारे गए
आतंकवादियों के निर्माता पाक को नष्ट करने पर ही कश्मीर का आतंकवाद पूर्णरुप से नष्ट होगा ! – संपादक
श्रीनगर (जम्मू-काश्मीर) – बडगाम के जोलवा भाग में सुरक्षाबल और जिहादी आतंकवादियो के बीच हुई मुठभेड में ३ आतंकवादियों को मार गिराया । इन आतंकवादियों का संगठन और उनकी पहचान करने का काम चालू है । उनके पास से हथियार और गोला बारूद सहित अनेक आपत्तिजनक सामान जप्त किया गया है ।