प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की अक्षम्य चूक अर्थात योजनाबद्ध ढंग से किया गया षडयंत्र ! – पर्व पुलिस महासंचालकों का राष्ट्रपति को पत्र
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के समय सुरक्षा में हुई अक्षम्य चूक के विषय में भारत के १६ पर्व पुलिस महासंचालक और भारतीय पुलिस सेवा के निवृत्त अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है । पंजाब सरकार की मानसिकता पर भी उन्होंने प्रश्न किया है । इसको उन्होने ‘योजनाबद्ध ढंग से किया गया षडयंत्र‘ कहा है ।