हिन्दुओं की भूमि हडपने का प्रयास करनेवाले समाजवादी दल के पूर्व राज्यसभा सांसद अदीब पर अपराध पंजीकृत !
गुरुग्राम के मृतक हिन्दू व्यक्ति की समाधि को कबरस्तान दिखाकर वहां मस्जिद बनाने का था षड्यंत्र !
|
गुरुग्राम (हरियाणा) – यहां के हिन्दुओं के स्वामित्ववाले समाधिस्थल को कबरस्तान होने का बताकर वहां मस्जिद बनाने का प्रयास करने के प्रकरण में समाजवादी दल के राज्यसभा के पूर्व सांसद मोहम्मद अदीबसहित अब्दुल हसीब कासमी और मुफ्ती मोहम्मद सलीम के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया गया है । पुलिस ने इसे धार्मिक तनाव उत्पन्न करने का षड्यंत्र बताया है ।
यहां के झाडसा गांव के एक परिवार की यह भूमि है । उन्होंने अपनी भूमि में उनके परिवार के मृतक वृद्ध व्यक्ति की समाधि बनाई थी । यहां कई वर्षाें से किसी के न आने का देखकर मोहम्मद आदिब ने उसे कबरस्तान दिखाकर वहां मस्जिद बनाने का प्रयास आरंभ किया था । पुलिस के द्वारा अब उनके पास इस भूमि के कागदपत्र मांगे हैं ।