पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया करोडों रुपए का भ्रष्टाचार ! – विरोधी दलों का आरोप
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का राजनीतिक दल ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ’ ने विदेशी नागरिकों और प्रतिष्ठानों द्वारा मिले चंदे की संपूर्ण जानकारी देश के चुनाव आयोग को नहीं दी है । दल के बैंक खातों की जानकारी भी चुनाव आयोग से छिपाई गई । पाकिस्तान के चुनाव आयोग द्वारा संकलित ब्योरे के आधार पर स्थानीय प्रसारमाध्यमों ने यह दावा किया है ।
चुनाव आयोग के रडार पर आई इमरान खान की पीटीआई, मुश्किल में पीएम तो विपक्ष की बल्ले-बल्ले, जानें- पूरा मामला#PakistanPM #ImranKhan https://t.co/aihHADKKsa
— Dainik Jagran (@JagranNews) January 6, 2022
जमियत-ए-उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख फजलुर रहमान ने इस सूत्र के आधार पर इमरान खान के राजनीतिक दल की आलोचना करते हुए कहा कि यदि सभी पाकिस्तानी राजनेताओं के अनुचित कृत्यों की गणना की गई, तब भी उनकी तुलना प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से नहीं हो सकती । पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ चोरों का राजनीतिक दल है । राजनीति में गालीगलोच की संस्कृतिवाला यह एकमात्र राजनीतिक दल है । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोग से अपने दल के ५३ बैंक खातों की जानकारी छिपाई है ।