जालंधर (पंजाब) के शिवमंदिर में चोरों ने चांदी की चोरी करने के लिए शिवलिंग को तोडा !
इसी मंदिर में ४ महीनों में दूसरी बार चोरी की घटना !
पंजाब में कांग्रेस की हिन्दूद्वेषी सरकार के सत्ता में होने के कारण हिन्दुओं के मंदिरों पर, साथ ही सिखों के गुरुद्वारों पर इस प्रकार के आघात हो रहे हो, तो उसमें आश्चर्य कैसा ? जनता को ही चुनाव में ऐसी सरकार को पाठ पढाना आवश्यक ! – संपादक
जालंधर (पंजाब) – जालंधर कैंट (छावणी) में स्थित रामबाग के स्मशान में शिवमंदिर है तथा वहां स्थित शिवलिंग पर चांदी डाल दी गई है । इस चांदी की चोरी करने का चोरों का प्रयास असफल होने से चोरों ने शिवलिंग को तोडकर चांदी चुराई । इस घटना की जानकारी मिलते ही कुछ ही घंटों में नए शिवलिंग की स्थापना की गई; परंतु स्थानीय लोगों ने चोरी की घटना के कारण पुलिस की निंदा की । पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने भी इस तोडफोड की घटना की निंदा की, साथ ही यहां बंद का आवाहन कि या । ४ महीने पूर्व भी इस शिवलिंग पर विलेपित लगभग ४ किलो चांदी की चोरी हुई थी । कदाचित उन्हीं चोरों ने ही यह चोरी की हो, यह संभावना व्यक्त की जा रही है । (४ महीने पूर्व इस घटना की उचित जांच की जाती, तो वहां पुनः चोरी की घटना हुई ही नहीं होती ! – संपादक)
पंजाब में मंदिर से शिवलिंग उखाड़ा, सुखबीर बोले- जहां धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं, वहां आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा#PunjabElection2022 #Punjab https://t.co/e0Pk6cl4vt
— Dainik Jagran (@JagranNews) December 31, 2021
मादक पदार्थाें का सेवन करनेवालों पर कार्यवाही न करनेवाली पुलिस !
मंदिर के व्यवस्थापक कुमार पप्पी ने यह आरोप लगाय कि रामबाग परिसर में मादक पदार्थाें का सेवन करनेवाले लोगों की संख्या बहुत है । यहां बडी मात्रा में मदिरा की बिक्री की जाती है । इस विषय में पुलिस को सूचित कर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है । पुलिस की इस ढिलाई के कारण ही चोरों को खुली छूट मिल रही है ।
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |