राहुल गांधी ‘एक्सीडेंटल’ हिन्दू होने के कारण, उन्हें, मंदिर में कैसे बैठते हैं, यह भी पता नहीं ! – योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी
अमेठी (उत्तरप्रदेश) – चुनाव आने के बाद राहुल गांधी जैसे लोग ‘हिन्दू’ बनकर बाहर निकलते हैं । इनके पूर्वज ही बताते थे ‘हम ‘एक्सीडेंटल’ हिन्दू हैं ।’ इस कारण ये लोग स्वयं को ‘हिन्दू’ कह नहीं सकते, ऐसे शब्दों में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काँग्रेस के नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी की है । कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने ‘म. गांधी हिन्दू थे और गोडसे हिन्दुत्वनिष्ठ था’, ऐसा विधान किया था । इस पर योगी आदित्यनाथ ने यह टिप्पणी की । वे भाजपा द्वारा आयोजित की गई ‘जन विश्वास यात्रा’ में बोल रहे थे ।
U.P CM on Rahul Gandhi, says he doesn't even know how to sit in a temple https://t.co/w7ujK4wveb
— Hindustan Times (@HindustanTimes) January 4, 2022
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, मंदिर में कैसे बैठते हैं, यह भी अमेठी के पूर्व सांसद को (राहुल गांधी को) पता नहीं । वे जिस मंदिर में गए, वहां के पुजारी ने उन्हे कैसे बैठते हैं, यह सिखाया । हिन्दुत्व अथवा हिन्दुत्वनिष्ठ क्या है, यह उन्हें पता नहीं । फिर भी वे गलत प्रचार कर रहे हैं । हमने कुछ भी नहीं छुपाया है । जब मुख्यमंत्री नहीं था, तब भी कहता था, आज भी कह रहा हूं और आगे भी कहता रहूंगा ‘गर्व से कहो, हम हिन्दू हैं !’