छत्तीसगढ की काँग्रेस सरकार की ओर से मुसलमान संगठन ‘दावत-ए-इस्लामी’ को बिनामूल्य २५ एकड भूमि देने का निर्णय रद्द
|
|
रायपुर (छत्तीसगढ) – छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर शहर में मुसलमान संगठन ‘दावत-ए-इस्लामी’ को सरकार की ओर से २५ एकड भूमि बिनामूल्य दी जाने वाली थी । इसका भाजपा की ओर से विरोध होने के बाद राज्य सरकार ने भूमि देने का निर्णय रद्द करने की घोषणा की है ।
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप किया कि, यह संगठन पाक के कराची शहर का है । इस संगठन ने शहर के बोरियाखुर्द भाग की भूमि पर सामुदायिक भवन बनाने के लिए सरकार के पास अरजी कर भूमि मांगी थी । इसके बाद २१ जनवरी २०२१ में यह भूमि इस संगठन को दी गई ।
अग्रवाल ने आरोप किया कि, दावत-ए-इस्लामी संगठन को विदेश से आर्थिक सहायता मिलने सहित यह संगठन आतंकवादी कार्यवाहियों में सहभागी है । धर्मांतरण के मामले में भी इसका नाम आया हुआ है । सरकार के पास भूमि मांगने की अनेक अरजियां प्रलंबित होते हुए भी इस संस्था को एक वर्ष में भूमि देने की प्रक्रिया कैसे पूरी की गई ? राज्य के अनेक जिलों में मुसलमान संगठनों को भूमि दी गई है ।