चीनी सेना ने भारतीय नियंत्रण की गलवान घाटी में अपना राष्ट्रध्वज नहीं फहराया ! – भारतीय सेना का स्पष्टीकरण
नई दिल्ली – चीन की ओर से प्रसारित किए गए एक वीडियो में चीनी सैनिक गलवान घाटी में चीन का राष्ट्रध्वज फहराते हुए दिख रहे हैं । ५ मई, २०२० को गलवान घाटी के जिस स्थान पर भारत और चीनी सेना में संघर्ष हुआ और जो भाग भारत के हिस्से में है, वहां यह ध्वज फहराने का कहा जा रहा है; लेकिन भारतीय सेना ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए ‘चीन के सैनिकों के उनका राष्ट्रध्वज फहराने की जगह चीन के अधिकार वाली गलवान घाटी के हिस्से में है’, ऐसा सूत्रोें ने कहा है । चीनी सेना की ओर से वीडियो प्रसारित होने पर काँग्रेस के नेता राहुल गांधी ने इस पर प्रधानमंत्री मोदी से स्पष्टीकरण देने की मांग की थी ।